31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी वनडे रैंकिंग:दुनिया की नंबर एक टीम बना भारत

नयी दिल्‍ली : वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ जीत का फायदा मिल गया है. ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गयी है. महेंद्र सिंह धौनी की सेना 114 अंकों के साथ पहले स्‍थान पर है. वहीं जिम्‍बाब्‍वे के हाथों हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम चौथे स्थान […]

नयी दिल्‍ली : वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ जीत का फायदा मिल गया है. ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गयी है. महेंद्र सिंह धौनी की सेना 114 अंकों के साथ पहले स्‍थान पर है. वहीं जिम्‍बाब्‍वे के हाथों हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरे स्‍थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 113 अंकों के साथ मौजूद है. वहीं पाकिस्‍तान 100 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, रविवार को हरारे में त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में जिंबाब्वे के हाथों ऑस्ट्रेलिया की तीन विकेट की हार के बाद रिलायंस आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में विश्व चैम्पियन भारत के नंबर एक बनने की पुष्टि की जाती है.

इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम में तीसरा वनडे जीतने के बाद भारत 114 अंक से ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रुप से नंबर एक हो गया था लेकिन जिंबाब्वे के 31 साल से भी अधिक समय बाद ऑस्ट्रेलिया पर अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के साथ टीम इंडिया अकेले नंबर एक पर पहुंच गई.

इस हार से ऑस्ट्रेलिया को तीन रेटिंग अंक का नुकसान उठाना पडा है और वह दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के भी पीछे चौथे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया के 111 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने वाला दक्षिण अफ्रीका 113 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका के भी 111 अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर वह ऑस्ट्रेलिया को पछाडकर तीसरे स्थान पर काबिज हो जाता है.

इस हफ्ते पांच वनडे मैच खेले जाने हैं और इन मैचों के नतीजे के आधार पर रैंकिंग में बदलाव संभव है. विश्व चैम्पियन भारत को अगर नंबर एक रहना है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दोनों मैच जीतने होते हैं जबकि उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका को दो सितंबर या छह सितंबर (अगर ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंची तो) को हरा दे.

* इंग्‍लैंड में लगातार दोजीत से मिला फायदा

इंग्‍लैंड में टीम इंडिया की लगातार जीत से रैंकिंग में फायदा हुआ है. गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने जारी वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम को लगातार दो मैचों में करारी शिकस्‍त दी है. भारत ने पांच मैंचों की श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें