19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-19 विश्व कप: फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में झारखंड के सुशांत ने छुड़ा दिये पाकिस्तान के पसीने

पोटचेफ्सट्रूम : भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 7वीं बार और लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच गयी. उसने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार चौथी बार हराया. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में पाकिस्तान ने पहले […]

पोटचेफ्सट्रूम : भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 7वीं बार और लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच गयी. उसने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार चौथी बार हराया. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 172 रन बनाये. भारत ने 35.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 176 रन बना लिये. भारत की जीत में सुशांत मिश्रा (तीन विकेट), यशस्वी जायसवाल (नाबाद 105) और दिव्यांश सक्सेना (नाबाद 59) का अहम योगदान रहा. यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना के बीच पहले विकेट की 176 रन की अटूट साझेदारी हुई. मैन ऑफ द मैच जायसवाल ने 113 गेंद की अपनी नाबाद पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे, जबकि सक्सेना की 99 गेंद की पारी में छह चौके शामिल रहे.

रांची के सुशांत ने लिये तीन विकेट, माता-पिता गदगद
अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ झारखंड की राजधानी रांची के बॉलर सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लेकर सबका मन मोह लिया. मंगलवार को पूरे मैच के दौरान सुशांत के पिता समीर मिश्रा और माता ममता मिश्रा टीवी से चिपके रहे और अपने लाल का कमाल देखते रहे. सुशांत के पिता समीर मिश्रा ने बताया कि मैच के दौरान हम कहीं नहीं गये और हमारा ध्यान मैच पर ही रहा. सुशांत के तीन विकेट लेने के बाद मुझे लगा कि वो सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच होगा, लेकिन यशस्वी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. रविवार को होनेवाले फाइनल मुकाबले पर हमारी नजर है. अब देखना है कि फाइनल मुकाबला किसके साथ होगा.

2013 में सुशांत ने क्रिकेट में रखा कदम : रांची के सुशांत मिश्रा ने 2013 में क्रिकेट में कदम रखा. हरमू मैदान में अक्सर वो मैच देखने आते थे. वहां हरमू यूथ और अरगोड़ा कोचिंग सेंटर के खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते हुए देखकर उनका क्रिकेट प्रेम जगा और उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. सुशांत के कोच सत्यम ने बताया कि 2014 में सुशांत का चयन रांची जिला की अंडर-14 टीम में हुआ. वहां उन्होंने बेहतर परफॉरमेंस दिया और आगे बढ़ते गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें