Australia-94/2 (25.3 ov)
England- 269/6 (50 ov)
बर्मिंघम: इंग्लैंड ने चैम्पियन्स ट्राफी के ग्रुप ए मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 269 रन बनाए.इंग्लैंड की ओर से इयान बेल ने 91, रवि बोपारा ने नाबाद 46 जबकि जोनाथन ट्राट ने 43 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्लाइंट मैकाय और जेम्स फाकनर ने दो दो विकेट चटकाए.
चैम्पियंस ट्राफी में गुप ए के पहले मुकाबले में शनिवार को एशेज प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी के शुरुआती मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
इंग्लैंड अपने घरेलू हालात का फायदा उठाना चाहेगा हालांकि चैम्पियंस ट्राफी से ठीक पहले न्यूजीलैंड जैसी कमजोर टीम ने उसे वनडे श्रृंखला में हरा दिया. वैसे 2010 से अपनी धरती पर खेले गए वनडे मैचों में इंग्लैंड ने 37 में से 23 जीते और 11 हारे हैं.