नयी दिल्ली : पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और हांगकांग के बीच आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर मैच पर सट्टे के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी. इस आधार पर उसने सोमवार को पुष्प विहार इलाके में एक भवन में छापा मारा.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि संदिग्धों की पहचान महेन्द्र सिंह (35), परमिंदर सिंह (37), सचिन कुमार (23), योगेश वशिष्ठ (31), हरमिंदर सिंह बेदी (35), दीपक नारंग (33), रोहित पांडे (32), अर्जुन सिंह राठौर (25) और वसीम (32) के रूप में हुई है.
ठाकुर ने कहा कि इन लोगों के पास से 29 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक इंटरनेट डोंगल, कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 1,02,900 रुपये की नकदी बरामद हुई है.