27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथंपटन तीसरा टेस्टः इसमें क्यों नहीं बेहतर कर पायी टीम इंडिया ?

साउथंपटनः साउथंपटन में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में आज इंगलैंड ने भारत को 266 रन से हराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली. देखा जाय तो इस तीसरे टेस्ट के शुरुआत से ही भारत का लचर प्रदर्शन रहा. भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतने के बाद इस मैच […]

साउथंपटनः साउथंपटन में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में आज इंगलैंड ने भारत को 266 रन से हराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली. देखा जाय तो इस तीसरे टेस्ट के शुरुआत से ही भारत का लचर प्रदर्शन रहा. भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतने के बाद इस मैच में कुछ खास नहीं कर पायी. क्रिकेट के जानकारों के अनुसार आज के मैच में टीम इंडिया की हार के ये कुछ प्रमुख कारण रहे-

1. दूसरे टेस्ट जीतने के बाद इस मैच को हल्के में लेना

पहले टेस्ट के ड्रा होने और दूसरे टेस्ट में 28 साल के बाद ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने इस टेस्ट को हल्के में लिया. न बल्लेबाजी में वैसा दम खम दिखा और न हीं गेंदबाजी में. यही कारण है कि पहली पारी में ही भारत काफी बडे अंतर से पीछे रह गया. यहां तक कि उसे फोलोऑन भी मिला था लेकिन इंगलैंड की टीम ने फोलोऑन न देकर आगे खेलने का फैसला किया था.

2. मोईन अली का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम पर मोईन अली का गेंदबाजी हावी रहा. मोईन अली ने भारत के छह विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी को पस्त कर दिया. मोईन की तेज गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाये. मोईन अली ने निचले क्रम को तहस नहस किया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20.4 ओवर में 67 रन देकर छह विकेट प्राप्त किये.

3. इंगलैंड की पिच भी एक कारण

क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि इंगलैंड का पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी सहायक होता है. किन्तु भारत के कोई भी गेंदबाज इंगलैड के मोईन की तरह शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाये. भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी जैसे गेंदबाज भी इंगलैंड की बल्लेबाजी के सामने घुटने टेकते नजर आए.

4. एक कम गेंदबाज के साथ मैच में उतरना

जानकार इस टेस्ट में भारत के हार का एक कारण यह भी बता रहा है कि भारत इस मैच में एक कम गेंदबाज के साथ मैच में उतरी थी. गेंदबाजी को इस टेस्ट में हल्के में लेना भारतीय टीम के लिए महंगा साबित हुआ. बाकी के गेंदबाज जैसे भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी भी कोई खास नहीं कर पाये. पहला टेस्ट खेल रहे पंकज सिंह के खराब प्रदर्शन का असर भी इस मैच में दिखा.

5. कप्तान धोनी भी नहीं दिखा पाए कुछ कमाल

कठिन परिस्थिति में टीम को उबारने का दमखम रखने वाले कप्तान धोनी भी इस टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये. दूसरी पारी में वे केवल छह रन हीं बना पाये. बल्लेबाजी क्रम में बेहतर मानी जाने वाली इंडियन टीम के अन्य बल्लेबाज भी इस टेस्ट में बल्लेबाजी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी. रहाणे के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 के आंकड़ें को भी पार नहीं कर पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें