31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इयान बेल ने जड़ा 21वां टेस्‍ट शतक,कहा,अच्‍छा खेल रहा हूं

साउथंपटन: इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल 21वां टेस्‍ट शतक लगाकर काफी खुश हैं. भारत के खिलाफ तीसरे मैच में शतक लगाने बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह अच्छा खेल रहे हैं. बेल के 167 रन से मेजबान टीम ने पहली पारी सात विकेट पर 569 रन पर घोषित की. बेल ने कहा, मुझे […]

साउथंपटन: इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल 21वां टेस्‍ट शतक लगाकर काफी खुश हैं. भारत के खिलाफ तीसरे मैच में शतक लगाने बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह अच्छा खेल रहे हैं. बेल के 167 रन से मेजबान टीम ने पहली पारी सात विकेट पर 569 रन पर घोषित की.

बेल ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं. उन्होंने कहा, एक बड़ा शतक जड़ना शानदार है. बड़ा स्कोर नहीं बना पाना निराशाजनक है क्योंकि शीर्ष छह बल्लेबाजों का काम रन जुटाना होता है. आप कड़ी ट्रेनिंग करते हो, अच्छी तैयारी करते हो लेकिन यह हमेशा परिणाम की गारंटी नहीं होता.

कप्तान एलिस्टर कुक ने भी 95 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी की. बेल ने कहा, ड्रेसिंग रुम में सभी सीनियर खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं. यह व्यक्तिगत रुप से नहीं बल्कि बतौर टीम हम सभी के लिये निराशाजनक होता है. जैसा कि मैंने कहा कि आप अच्छी तैयारी करते हो लेकिन परिणाम की गारंटी नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें