कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) का संयुक्त सचिव बनाया गया है. सीएबी के सालाना आम बैठक (एजीएम) में सौरभ को संयुक्त सचिव बनाया गया. सीएबी के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि बतौर अध्यक्ष की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए तथा एसोसिएशन के नियम व संविधान का पालन करते हुए यह फैसला किया गया है.
यदि किसी को भी इस फैसले से आपत्ति है तो उसपर बाद में चर्चा हो सकती है. उल्लेखनीय है कि सीएबी की 83 वीं वार्षिक आम बैठक में बिना किसी प्रतिद्वंदिता के ही जगमोहन डालमिया समूह एक बार फिर जीत गया. सौरभ गांगुली ने सूजन मुखर्जी की जगह सीएबी में ली है. सौरभ गांगुली के संयुक्त सचिव बनने पर राज्य के युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि इससे बंगाल क्रिकेट का भा होगा. पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि पूर्व खिलाड़ियों को आमतौर पर देश में पदों पर रखा नहीं जाता. लेकिन इसकी शुरुआत हुई. यह अच्छा हुआ. यह और पहले होना चाहिए था.
इससे सीएबी और शक्तिशाली होगी. ज्योतिप्रिय मल्लिक का कहना था कि इससे सीएबी और समृद्ध होगी. समझा जा सकता है कि तृणमूल कांग्रेस सौरभ गांगुली को अपने खेमे में करने के लिए जुट गयी है. इधर क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि बंगाल क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा हुआ. तालतला इंस्टिटय़ूट का प्रतिनिधित्व करने वाले विजय उपाध्याय का कहना था कि क्रिकेट को अपने मुकाम पर पहुंचाने के लिए जगमोहन डालमिया का काफी बड़ा योगदान है.