नयी दिल्ली : श्रीलंका के महान बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने टेस्ट शतक के मामले में भारत के सुनील गवास्कर और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है. दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने गुरुवार को अपने करियर का 34वां टेस्ट शतक लगाया. सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) मैदान पर जयवर्धने का 11वां शतक है. यह किसी एक मैदान पर सर्वाधिक शतक का रिकार्ड है.
अगले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर चुके इस कलात्मक बल्लेबाज ने कल के खेल में कई रिकार्ड बनाये. जयवर्धने ने कौशल सिल्वा (44) के साथ तीसरे विकेट के लिये 99 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (63) के साथ चौथे विकेट के लिये 131 रन की उपयोगी साझेदारियां की. जयवर्धने ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 23वां शतक जमाकर जाक कैलिस और रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी की है.