लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के 200 साल के इतिहास में सिर्फ तीन बार टेस्ट मैच की चौथी पारी में 200 या इससे बड़े लक्ष्य को हासिल कर कोई टीम जीत दर्ज कर पायी है. यहां सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है.
कैरेबियाई टीम ने 1984 में 342 रनों के लक्ष्य के जवाब में 66.1 ओवरों में ही एक विकेट पर 344 रन बनाकर मैच जीता था. इंगलैंड ने 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 282 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. इंगलैंड की ही टीम ने 1965 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 216 रनों के लक्ष्य के जवाब में तीन विकेट खोकर 218 रन बनाकर मैच जीता था.