कराची : पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने देश में क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और उनका मानना है कि युवा प्रतिभाएं राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं.
अफरीदी से जियो सुपर चैनल के टाक शो के दौरान जब पूछा गया कि क्या समय आ गया है जबकि पाकिस्तान को नया और युवा कप्तान चुनना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘‘मैं चिंतित हूं क्योंकि कप्तानी की बहस को छोडिये जो युवा प्रतिभाएं आ रही हैं वे अपने भविष्य को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं.नये कप्तान की बात करने के लिये प्रतिभा कहां है. ’’ इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से पूछा गया कि भारत महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने के लिये किसी अन्य खिलाडी को तैयार करने पर बात कर रहा है तो फिर क्या यह पाकिस्तान के लिये सही समय नहीं है कि वह भी मिसबाह उल हक का सही उत्तराधिकारी खोजना शुरु कर दे.अफरीदी ने कहा, ‘‘विचार अच्छा है लेकिन इसके लिये प्रतिभा कहां है. मुझे तो कोई नजर नहीं आता. मुझे तो यह चिंता है कि विश्व कप 2015 के बाद क्या होगा जब सीनियर संन्यास ले लेंगे. ’’