21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2019: भारतीय टीम के हाथों धुलाई के बाद पाकिस्तानी टीम के जज्बे पर सवाल

विश्व कप में भारत के हाथों मिली पाकिस्तान को मिली हार पर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है. क्रिकेटरों से लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है. भारत के आगे आसानी से घुटने टेकने के लिए पाकिस्तानी टीम को लताड़ा है. पाकिस्तान का विश्व कप में भारत के खिलाफ हार का […]

विश्व कप में भारत के हाथों मिली पाकिस्तान को मिली हार पर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है. क्रिकेटरों से लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है. भारत के आगे आसानी से घुटने टेकने के लिए पाकिस्तानी टीम को लताड़ा है. पाकिस्तान का विश्व कप में भारत के खिलाफ हार का रिकॉर्ड 7-0 है. इस बार मैनचेस्टर में उसे वर्षाबाधित मैच में भारत ने 89 रन से मात दी. इमरान सरकार के कई मंत्री और क्रिकेटरों ने जहां पाकिस्तानी टीम की आलोचना की है, वहीं भारतीय टीम की तारीफ करते दिखे हैं.

सरफराज की ‘बेवकूफाना कप्तानी’ पर शोएब नाराज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व कप में भारत से मिली 89 रन से हार के लिये सरफराज अहमद की ‘ बेवकूफाना कप्तानी ‘ को कसूरवार ठहराया. शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि कोई कप्तान इतना अहमक कैसे हो सकता है. सरफराज को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं. उन्होंने कहा कि आप टॉस जीतकर आधा मैच तो वही जीत गये, लेकिन उसके बाद क्या किया.

मलिक के डिनर पार्टी पर सवाल
मैच से पहले शोएब व सानिया ने किया डिनर

मैनचेस्टर: विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले शनिवार रात 2 बजे तक शोएब मलिक और सानिया मिर्जा अपनी बेटी के साथ एक बार में मौजूद थे. इनके साथ पाक टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी भी वहीं मौजूद थे. बार में मौजूद पाकिस्तानी फैन्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो सामने आने के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि क्या हम डिनर करने भी नहीं जा सकते. भारत के खिलाफ मैच में शोएब मलिक हार्दिक पांड्या की गेंद पर शून्य पर आउट हो गये थे. मैच से पहले कैफे जाने का वीडियो सामने आने के बाद उनकी आलोचना हो रही है.

आपसी मतभेद की वजह से भारत से हारे

भारत के हाथों विश्व कप के मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के लिए स्थानीय मीडिया ने खिलाड़ियों के बीच आपसी मतभेदों और कप्तान सरफराज अहमद से नाखुशी को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तानी क्रिकेट जगत के लिए भारत से कहीं भी मिलने वाली हार को पचाना मुश्किल होता है. ‘समा ‘ न्यूज चैनल ने कहा कि आउट होने के बाद सरफराज ने कथित तौर पर आपा खो दिया और इमाद वसीम तथा इमाम उल हक समेत खिलाड़ियों पर उनके खिलाफ गुटबाजी करने का आरोप लगाया.

सोशल साइट्स पर हंसी की जम्हाई

पाकिस्तान की हार पर सोशल साइट्स पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. खासकर मैच के दौरान उनका जम्माई वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है. पाकिस्तान की मंत्री शिरीन ने लिखा कि जब कप्तान फील्ड पर उबासी लेता है, फील्डिंग अस्तित्वहीन होती है, मैच से कुछ घंटों पहले धूम्रपान किया जाता है. मंत्री के अलावा पाकिस्तान के आम लोगों ने भी सरफराज समेत पूरी टीम की फिटनेस पर सवाल उठाये हैं. एक ने सरफराज को कप्तान बनने लायक न बताते हुए लिखा कि उनकी बॉडी लेग्वेज से लेकर बोलने के तरीके तक वह बिल्कुल ठीक नहीं हैं.

सरफराज ‘कन्फ्यूज’ थे, पाकिस्तान के पास सोच नहीं थी

मैनचेस्टर. चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी. तेंडुलकर ने इंडिया टुडे से कहा कि मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे, क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने शार्ट मिडविकेट लगाया था.

इन्होंने भी आलोचना की

वसीम अकरम (पूर्व क्रिकेटर)
टीम चयन ही गलत था. विश्व कप से पहले किसी तरह की रणनीति नजर नहीं आयी. जीत हार खेल का हिस्सा है लेकिन इस तरह से बिना लड़े हारना सही नहीं है.

बासित अली, पूर्व टेस्ट बल्लेबाज
विराट कोहली दिमागी खेल खेलता है. उसने कहा कि वह पहले गेंदबाजी चुनता और हम उसके जाल में फंस गये.

सिकंदर बख्त, पूर्व तेज गेंदबाज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ऐसा इंतजाम करना चाहिए की अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर खिलाड़ियों के अनुबंध और मैच फीस में से पैसा काट लिया जाये.

मोहम्मद युसूफ, पूर्व कप्तान
भारत के खिलाफ मुकाबला अहम होता है और हम कभी हारना नहीं चाहते, लेकिन रविवार को हमारे कप्तान और खिलाड़ियों के हाव भाव सकारात्मक नहीं थे.

मोहसिन खान, पूर्व टेस्ट बल्लेबाज
भारतीय टीम कितनी ही मजबूत क्यों ना हो लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जीत का जज्बा ही नहीं दिखाया.

अब्दुल रज्जाक, ऑलराउंडर क्रिकेटर पाक
कप्तान और कोच को रणनीति बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि खिलाड़ी उस पर अमल करें लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें