31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक को बधाई देकर फिर फंसी भारतीय टेनिस स्टार सानिया, प्रशंसक ने पूछा-16 जून को किसे करेंगी समर्थन

नयी दिल्ली : आइसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान ने बुरी हार झेलने के बाद अपनी गलतियों में सुधार करते हुए इंग्लैंड को दूसरे मैच में हरा दिया. सोमवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पर खेले गये अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को 14 रन […]

नयी दिल्ली : आइसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान ने बुरी हार झेलने के बाद अपनी गलतियों में सुधार करते हुए इंग्लैंड को दूसरे मैच में हरा दिया. सोमवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पर खेले गये अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से हराया.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 334 रन ही बना पायी. इस जीत से इंग्लैंड से लेकर पाकिस्तान तक प्रशंसकों खूब खुशियां मनायी.
भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तान विश्व कप टीम के सदस्य शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा भी अपने आप को रोक नहीं सकीं और ट्विटर पर ट्वीट कर पाकिस्तान को बधाई दे दी. यह बधाई भारतीय प्रशंसकों के लिए नागवार गुजरा और सानिया को फिर से निशाने पर लिया. भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने ट्वीट किया कि ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत के साथ जोरदार वापसी के लिए बधाई. मैच हमेशा की तरह अप्रत्याशित रहा. क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलचस्प होता जा रहा है.
इसके बाद शुरू हो गया एक भारतीय युजर ने लिखा कि इंडिया के साथ अभी गेम बाकी है. एक यूजर ने रिट्वीट कर पूछा कि 16 जून को भारत और पाकिस्तान में से किसको चीयर करेंगी. सानिया ने अब तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है. ट्वीट पर यूजर आरिश जैद इकबाल ने पूछा, 16 जून को जायेंगी और इंडिया को चीयर करेंगी, क्यों सानिया मैम? विश्व कप में भारत 44 साल के इतिहास में पाकिस्तान से कभी हारा नहीं है.
भारत के प्रति प्रेम को लेकर बार-बार देनी पड़ती है सानिया को सफाई
जब भी पाकिस्तान को लेकर सानिया कुछ कमेंट करती हैं, तो सोशल साइट्स पर उन्हें बार-बार भारतीय प्रेम को लेकर सफाई देनी पड़ती है.
हालांकि सानिया कई बार यह बात साफ कर चुकी हैं कि जब भी भारत और पाकिस्तान का मैच होगा, तब वे टीम इंडिया का ही समर्थन करेंगी और दुआ करेंगी की भारत जीते. पाकिस्तान की ओर से पति शोएब मलिक खेलते हैं, तो बेहतर प्रदर्शन करने की दुआ करेंगी. सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने 12 अप्रैल 2010 को शादी की थी. उनका एक बेटा भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें