31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Cricket World Cup 2019: खराब फील्डिंग के कारण पाकिस्तान के हाथों पिट गयी इंग्लैंड की टीम

नाटिंघम : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के लिये टीम की खराब फील्डिंग को कसूरवार ठहराया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम इस मैच में काफी ढीली नजर आयी. पहले ही ओवर से मिसफील्डिंग और ओवरथ्रो का […]

नाटिंघम : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के लिये टीम की खराब फील्डिंग को कसूरवार ठहराया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम इस मैच में काफी ढीली नजर आयी. पहले ही ओवर से मिसफील्डिंग और ओवरथ्रो का सिलसिला शुरू हो गया जबकि जैसन राय ने मोहम्मद हफीज का कैच 14 तब छोड़ा , जब वह 14 रन पर खेल रहे थे । हफीज ने 62 गेंद में 84 रन बना डाले.

मोर्गन ने कहा ,‘‘ गेंद और बल्ले से हमारा प्रदर्शन खराब नहीं रहा लेकिन फील्डिंग की वजह से हम हार गये. हमने 50.60 रन फालतू दे डाले.’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह लंबा टूर्नामेंट है और बल्ले तथा गेंद से प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहेंगे. लेकिन फील्डिंग का स्तर हर मैच में ऊंचा रहना चाहिये.’ उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तान को उनकी टीम ने हलके में लिया. उन्होंने कहा ,‘‘ हम कतई आत्ममुग्ध नहीं थे. पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है. यह अच्छा मैच था लेकिन दुख इस बात का है कि हम जीत नहीं सके.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें