नयी दिल्ली : दुबई में खेली जा रही टी-10 क्रिकेट की त्रिकोणीय सीरीज में गुरुवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स ने महज 25 गेंदों में शतक ठोकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने 30 गेदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली.जैक ने अपनी पारी में 11 छक्के और 8 चौके लगाये. सरे टीम का यह खिलाड़ी टी-10 क्रिकेट में शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है.
सरे की ओर से खेलते हुए अंडर-19 टीम के बल्लेबाज विल जैक्स ने लंकाशायर के खिलाफ इस मुकाबले में एक ही ओवर की छह गेंदों में 6 छक्के ठोक दिये. विल जैक्स ने गेंदबाज स्टीफन पैरी के ओवर में यह कमाल दिखाया. पैरी इंग्लैंड के लिए वनडे और टी-20 खेल चुके हैं.
इस मुकाबले में बल्लेबाज विल जैक्स ने महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी तूफानी पारी का अंदाजा इससे लगाया जाता है कि वह खिलाड़ी 62 रन से 98 रन तक सिर्फ 6 गेंदों के भीतर पहुंच गये.
20 वर्षीय जैक्स ने अपनी इस धुआंधार पारी के दम पर 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर अपनी टीम के लिए 176 रन बनाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी लैंकशायर टीम दस ओवर में महज 81 रन की बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. विल जैक्स ने कहा: कुछ लोगों को कहना था कि इस मैदान पर 120-130 रनों का स्कोर औसत रहता है. यह देखते हुए मैं बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था. जब तक मैं 98 रन पर नहीं पहुंचा था, तब तक मैंने शतक के बारे में नहीं सोचा था. यह सब कुछ बहुत जल्दी हुआ.
इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स ने छोटे फॉर्मेट के इस मैच में क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2013 में 30 गेंदों में शतक लगाया था. हालांकि, जैक्स के इस रिकॉर्ड को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दी जायेगी.