नयी दिल्ली : मांसपेशियों की चोट से उबर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए अक्तूबर में होनेवाली चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने करना चाहते हैं.
जहीर ने कहा कि वह 2015 में होनेवाले विश्व कप में टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. जहीर ने क्रिकइंफो से कहा, विश्वकप विशेष टूर्नामेंट है और भारतीय टीम का हिस्सा होना सभी का सपना होता है. इसके लिए अभी लंबा रास्ता है.