21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूएई से 0-2 से हारा भारत

आबू धाबी : पहले मैच में थाईलैंड पर जबर्दस्त जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबाल टीम को एएफसी एशियाई कप के दूसरे मैच में गुरुवार को यहां मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने गोल करने के कुछ महत्वपूर्ण मौके गंवाये जबकि यूएई ने दर्शकों के […]

आबू धाबी : पहले मैच में थाईलैंड पर जबर्दस्त जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबाल टीम को एएफसी एशियाई कप के दूसरे मैच में गुरुवार को यहां मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा.

भारत ने गोल करने के कुछ महत्वपूर्ण मौके गंवाये जबकि यूएई ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अवसरों का पूरा फायदा उठाया. यूएई की ओर से 40वें मिनट में पहला गोल हुआ था. यूएई की ओरसे खलीफान अलहमासी और 88वें मिनट में अली मकबाउत ने गोल किये. इस जीत से यूएई अपने इस ग्रुप में चार अंक के साथ चोटी पर पहुंच गया.

उसने अपना पहला मैच बहरीन से 1-1 से ड्रा खेला था. भारत के अभी तीन अंक हैं और उसका दूसरा स्थान है. भारत का अगला मुकाबला 14 जनवरी को बहरीन से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें