22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsAUS : नये साल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाडियों ने बहाया पसीना

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ टेस्ट शृंखला को बराबर करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. साल के पहले दिन यानी मंगलवार को उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ एससीजी की नेट्स पर प्रेक्टिस की. यहां चर्चा कर दें कि भारत के खिलाफ तीन जनवरी से चौथा और […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ टेस्ट शृंखला को बराबर करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. साल के पहले दिन यानी मंगलवार को उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ एससीजी की नेट्स पर प्रेक्टिस की. यहां चर्चा कर दें कि भारत के खिलाफ तीन जनवरी से चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है और भारत ने शृंखला में 2-1 से बढत बना ली है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ‘‘चौदह सदस्यीय टीम के सात सदस्यों टिम पेन, नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, पीटर हैंड्सकांब और मार्नस लाबुशेन ने 2019 के पहले दिन सुबह सिडनी की खिली हुई धूप में अभ्यास किया.’

वैकल्पिक सत्र के दौरान लेग स्पिनर लाबुशेन ने क्वीन्सलैंड के अपने साथी ख्वाजा के लिये गेंदबाजी की. लाबुशेन को इस मैच के लिये टीम में शामिल किया गया है. तीन टेस्ट मैचों में केवल एक अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज फिंच ने नेट्स पर बल्लेबाजी नहीं की.

रिपोर्टों के अनुसार उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है. अन्य बल्लेबाजों ने न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजों ट्रेंट कोपलैंड और मिकी एडवर्ड्स का सामना किया. सीए की वेबसाइट के अनुसार ‘‘अब भी संभावना है कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाए तथा फिंच को निचले क्रम में उतारा जाए जहां प्रथम श्रेणी स्तर पर वह बल्लेबाजी के लिये उतरते हैं तथा बाकी बल्लेबाज एक स्थान ऊपर बल्लेबाजी के लिये उतरें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें