21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”तेज गेंदबाजों को घुड़दौड़ के घोड़ों की तरह बचाने की जरूरत”

पर्थ : भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को देश का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ आक्रमण बताया. लेकिन उन्‍होंने तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ी एक बड़ी बात कह दी. उन्‍होंने कहा, प्रभावशाली भारतीय तेज गेंदबाज घुड़दौड़ के घोड़ों की तरह हैं जिन्हें सुरक्षित रखने और अच्छी तरह से संभालने की जरूरत […]

पर्थ : भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को देश का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ आक्रमण बताया. लेकिन उन्‍होंने तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ी एक बड़ी बात कह दी. उन्‍होंने कहा, प्रभावशाली भारतीय तेज गेंदबाज घुड़दौड़ के घोड़ों की तरह हैं जिन्हें सुरक्षित रखने और अच्छी तरह से संभालने की जरूरत है.

अरुण ने वर्तमान तेज गेंदबाजी आक्रमण को देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण करार दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इस साल विदेशों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय गेंदबाजों ने तीन मैचों में सभी 60 विकेट लिये और इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों में 90 में से 82 विकेट हासिल किये.

इसे भी पढ़ें…

धौनी-दादा को पछाड़कर कोहली बन सकते हैं भारत के ‘नंबर वन’ कप्तान

ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने बेहतरीन शुरुआत की तथा एडीलेड की धीमी पिच पर सभी 20 विकेट लिये जिससे भारत यह मैच जीतकर चार मैचों की शृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहा. अरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व कहा, मैं कह सकता हूं कि उन्होंने केवल उन्होंने एडीलेड में ही ऐसा प्रदर्शन नहीं किया बल्कि वे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में भी ऐसा कर चुके हैं और अब ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन किया है. यह संभवत: भारत का अब तक का तेज गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ आक्रमण है.

इसे भी पढ़ें…

जानें कौन हैं भरत अरुण, जिसकी वजह से बंट गया भारतीय क्रिकेट

उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा की गेंदबाजी में सुधार हुआ है क्योंकि उन्होंने निरंतरता हासिल की है. अरुण ने कहा, निरंतरता (पिछले दौरों में) मसला होता था और हमने गेंदबाजों के मामले में इसका समाधान निकाला। इस पर वास्तव में हमने कड़ी मेहनत की. यहां तक कि अभ्यास के दौरान भी हम एक गेंदबाज की फार्म पर जोर देते हैं और गेंदबाजों ने बहुत अच्छी तरह से इसे आत्मसात किया. अब उसका सकारात्मक परिणाम हमें मिल रहा है.

उन्होंने कहा, यह बहुत सरल है. हर बार जब वे नेट पर पहुंचते हैं तो उनका अपनी योजना से अवगत होना जरूरी होता है कि उन्हें क्या करना है. इसमें हर बार थोड़ा अंतर होता है. हम यह देखते हैं कि हर बार वे कितना अमल करते हैं. इस फीडबैक से उन्हें निरंतरता बनाये रखने में मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें…

शास्त्री की जिद्द के आगे नहीं चली ‘दादागिरी’, बीसीसीआइ को भी झुकना पड़ा

दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा और रिपोर्टों के अनुसार यहां की पिच में काफी तेजी और उछाल है. अरुण ने कहा, निश्चित तौर पर इस तरह के विकेट पर गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में मजा आएगा. हमें कैसी भी पिच मिले उस पर खेलने से हमें खुशी होगी. हमने अभी तक विकेट नहीं देखा है.

उन्होंने कहा, परिस्थितियां कैसी भी हों हम यहां उन्हें अपनी घरेलू परिस्थितियों की तरह लेंगे. हम मैदान पर किसी भी तरह की परिस्थितियों के लिये तैयार हैं. अरुण ने कहा, विदेशों में पर्थ जैसे विकेट पर आपको अतिरिक्त तेजी और उछाल मिलेगी, लेकिन आपको यह याद समझना होगा कि किसी भी तरह के विकेट पर अपनी निरंतरता से ही आप सफल बन सकते हैं और हम अपने गेंदबाजों के साथ इसी पर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

ICC Ranking : कोहली शीर्ष पर बरकरार, पुजारा टॉप फाइव में शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें