31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले जम्मू कश्मीर के पहले खिलाडी बने रसूल

मीरपुर: ऑफ स्पिनर परवेज रसूल आज बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलकर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर बन गये. इस 25 वर्षीय को 2013 में जिम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम के लिये चुना गया था, लेकिन वह इस दौरे पर अंतिम एकादश में […]

मीरपुर: ऑफ स्पिनर परवेज रसूल आज बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलकर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर बन गये.

इस 25 वर्षीय को 2013 में जिम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम के लिये चुना गया था, लेकिन वह इस दौरे पर अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके थे. अनंतनाग जिले के बिज बेहरा शहर के रसूल ने अपने अंतरराष्ट्रीय आगाज पर 10 ओवर में 60 रन देकर दो विकेट हासिल किये.रसूल मौजूदा श्रृंखला में अंतिम एकादश में जगह बनाने में सफल रहे, जिसमें भारत ने अपने कुछ अहम खिलाडी जैसे नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा को आराम दिया है.वह आईपीएल का अनुबंध हासिल करने वाले राज्य के पहले क्रिकेटर भी थे. उन्होंने तब पुणो वारियर्स से करार किया था, जो अब खत्म हो चुकी है. वह हाल में समाप्त हुई आईपीएल के सातवें सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेले थे.

रसूल ने जम्मू कश्मीर के 2012.13 रणजी ट्राफी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था. वह टीम के शीर्ष रन स्कोरर और सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाडी रहे थे. रसूल ने सात मैचों में दो शतक से 594 रन बनाये थे और 33 विकेट झटके थे. वह टूर्नामेंट में स्पिनरों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें