मीरपुर : भारत के कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पूर्व नये खिलाडियों को आजमाने का अच्छा मौका है. गत विश्व वनडे चैम्पियन भारत आज पहले वनडे में यहां मेजबान टीम से भिडेगा.
रैना ने कहा, विश्व कप करीब आ रहा है और आपको काफी खिलाडियों को आजमाने की जरुरत है. मुझे लगता है कि युवाओं के लिए यह काफी अच्छा मौका है कि वे इस श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन करें और फिर देखेंगे कि आगामी मैचों में क्या होता है. रैना ने श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम का भी बचाव किया.
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमने श्रृंखला को हल्के में लिया है. इंग्लैंड का दौरा आ रहा है और इसलिए कुछ खिलाडियों को आराम दिया गया है. अगर आप टीम को देखें तो सभी खिलाडियों ने आईपीएल और प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
बायें हाथ के बल्लेबाज रैना ने कहा, मुझे लगता है कि बंग्लादेश के कप्तान ने कहा है कि हम ए टीम के साथ आए है. हम दो देशों के बीच खेल रहे हैं. यह अहम है कि हम निडर होकर क्रिकेट खेलें. हमारे काफी खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि यह श्रृंखला टीम में जगह पक्की करने के लिए अच्छा मंच है.