31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जौहरी यौन उत्‍पीड़न मामले में जांच पैनल की मदद करने को तैयार हैं कोषाध्यक्ष चौधरी

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जिन्होंने स्वतंत्र जांच पैनल को सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में मदद की पेशकश की है. तीन सदस्यीय जांच पैनल ने जौहरी मामले में जांच में उनकी मदद करने के इच्छुक लोगों के लिये नौ नवंबर की समयसीमा […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जिन्होंने स्वतंत्र जांच पैनल को सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में मदद की पेशकश की है.

तीन सदस्यीय जांच पैनल ने जौहरी मामले में जांच में उनकी मदद करने के इच्छुक लोगों के लिये नौ नवंबर की समयसीमा तय की थी. पैनल ने इस संबंध में उन्हें ईमेल करने को कहा था.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हां, अनिरूद्ध ने शुक्रवार की रात पैनल को ईमेल करके जांच में मदद करने की पेशकश की है. वह पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जो खुलकर सामने आये हैं और समिति को मेल किया है. बीसीसीआई कोषाध्यक्ष का जांच में मदद की पेशकश को बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.

अधिकारी ने कहा, इससे पहले समिति ने आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा को सम्मन नहीं भेजा जो कि पैनल के सामने उपस्थित होना चाहते हैं क्योंकि वे उनके अधिकार क्षेत्र को लेकर सुनिश्चित नहीं थे.

अब एक वर्तमान पदाधिकारी ने आगे आकर ईमेल किया है. इस मामले में चौधरी की टिप्पणी नहीं ली जा सकी. जौहरी जांच पूरी होने तक अवकाश पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें