तिरूवनंतपुरम : ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स गुरुवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी-20 अंतररराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गये जिससे वेस्टइंडीज को झटका लगा है. मुंबई में पिछले मैच के दौरान 29 साल के नर्स के कंधे में चोट लगी थी और वह असहज नजर आ रहे थे. इसके कारण वह भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे पांचवें और अंतिम वनडे के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सके.
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टास के समय कहा, ‘‘वह (नर्स) पूरे दौरे से बाहर हो गया है. मैं उसके ठीक होने की कामना करता हूं. उम्मीद करते हैं कि वह अगले दौर तक उबर पाएगा.” चौथे मैच में दर्द महसूस होने के बाद नर्स बाहर चले गए थे लेकिन वह वापस लौटे और कुछ ओवर फेंके लेकिन इस दौरान वह काफी असहज दिखे.
भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है. टी20 श्रृंखला का पहला मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा.