नयी दिल्लीः टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी का निकाह कोलकाता की मॉडल हसीन से हो गया. इस समारोह में टीम इंडिया का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा हालांकि शमी के पिता तौफीक अहमद ने किसी खिलाड़ी को निमंत्रण नही दिया था. शमी के पिता ने कहा,हर बाप का सपना होता है कि बेटे की तरक्की देखे और अपने जीवन में भी अच्छा करे. शमी देश के लिए खड़ा है, ये बहुत गर्व की बात है.
शुक्रवार को मुरादाबाद दिल्ली रोड स्थित होटल में दोनो ने निकाह हुआ शेरवानी और लाल पटके में शमी अपनी शरीक ए हयात के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. इस समारोह में काफी कम और नजदीक लोगों को बुलाया गया था. इस दौरान उन्होंने एक चौकाने वाला खुलासा भी किया कि उन दोनों का निकाह एक महीने पहले कोलकाता में हो चुका है