कोलकाता : बीसीसीआई के कार्य समूह के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मैच के बाद होने वाली पार्टियों को प्रतिबंधित करना क्रिकेट को पाक साफ करने के तरीकों में से एक हो सकता है. उन्होंने साथ ही आज वादा किया कि वह क्रिकेट की विश्वसनीयता को दोबारा स्थापित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
एन श्रीनिवासन ने प्रभार लेने के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर रहे डालमिया ने कहा कि वह अपना सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी प्रयास करेंगे जिससे कि क्रिकेट का अच्छा नाम दोबारा स्थापित किया जा सके.
यह पूछने पर कि क्या क्रिकेट को पाक साफ करने की प्रक्रिया के तहत आईपीएल मैचों के बाद होने वाली पार्टियों को प्रतिबंधित करने पर विचार कर रहे हैं, डालमिया ने कहा, ‘‘यह एक संभावना हो सकती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास ऐसी कोई दवा नहीं है जिससे तुरंत नतीजा मिले. हमारे पास ऐसा कोई जादू नहीं है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’’ डालमिया ने कहा कि उनके पास बोर्ड में पदों का भरने का अधिकार है लेकिन कोई भी फैसला करने से पहले वह अजय शिर्के के अंतिम जवाब का इंतजार करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (जगदाले और शिर्के) 24 घंटे का समय दिया गया है. शुरुआत में हमने आग्रह किया कि हम आप पर पूरा विश्वास करते है इसलिए पद पर बने रहिए और इस्तीफा देने पर जोर मत दीजिए. उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया. यह कल की स्थिति थी.’’