नयी दिल्ली : बीसीसीआई को नये अंतरिम सचिव और कोषाध्यक्ष की तलाश करनी पड़ेगी क्योंकि संजय जगदाले और अजय शिर्के ने भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले स्पाट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर दिये गये इस्तीफे को वापस लेने से इन्कार कर दिया है.
बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्होंने (जगदाले और शिर्के) ने सूचित किया है कि वे वापसी नहीं करेंगे. ’’ जगदाले और शिर्के के वापसी से इन्कार के बाद जगमोहन डालमिया की अगुवाई वाले कार्यकारी समूह के लिये सुचारु रुप से काम करना आसान नहीं होगा.
अभी ठाकुर को बीसीसीआई को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया है. ठाकुर ने कहा, ‘‘विशेष आम सभा की बैठक तक मैं बीसीसीआई सचिव का काम देखूंगा. नये सचिव और कोषाध्यक्ष को चुनने या नियुक्त करने के लिये हमें विशेष आम सभा की बैठक आयोजित करने की जरुरत पड़ेगी. ’’ पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कार्यकारिणी की कल की बैठक को ‘मैच फिक्सिंग से भी बदतर’ करार दिया था. इस जब ठाकुर से पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.’’
कोषाध्यक्ष शिर्के और सचिव जगदाले ने शुक्रवार को एन श्रीनिवासन के अगुवाई वाले बीसीसीआई के स्पाट फिक्सिंग तथा तीन क्रिकेटरों और अध्यक्ष के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तार के बाद के रवैये के विरोध में इस्तीफा दे दिया था. कल की बैठक में श्रीनिवासन ने इन दोनों का त्यागपत्र स्वीकार करने से इन्कार कर दिया था. उन्हें इस पर पुनर्विचार के लिये 24 घंटे का समय दिया गया था. इन दोनों ने कल ही कह दिया था कि वह बोर्ड में वापसी नहीं करेंगे और वे अपनी बात पर कायम हैं.