बेंगलूर : लगातार 10 मैचों में 40 से अधिक का स्कोर बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा कि फिलहाल उन्हें सब कुछ सपने की तरह लग रहा है क्योंकि उनकी टीम खिताब जतीने की प्रबल दावेदार नहीं मानी जा रही थी. उथप्पा की शानदार फार्म की बदौलत केकेआर की टीम अंक तालिका के निचले हिस्से से उठते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रही जहां उसने कल टूर्नामेंट में सबसे ठोस प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को हराकर खिताब जीता.
उथप्पा ने टूर्नामेंट में 44 की औसत और 137 . 78 के स्ट्राइक रेट के साथ 660 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल तथा ड्वेन स्मिथ जैसे खिलाडियों को पछाडकर ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे. विकेटकीपर की भी भूमिका निभाले वाले उथप्पा ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘यह बेजोड है. सब कुछ सपने की तरह लग रहा है. निजी तौर पर यह मेरे लिए एक साल में चौथे कप की तरह है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यह शानदार सफर है.’’
उथप्पा ने कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन हमारे अंदर हमेशा से विश्वास था कि अगर हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दें तो अपने अभियान को पटरी पर ला सकते हैं और हमने ऐसा ही किया. फाइनल में भी हमें पता था कि इस मैदान पर हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. हमें सिर्फ रन रेट बनाए रखना होगा। सभी ने मैच में योगदान दिया.’’
उन्होंने कहा कि इस साल आईपीएल जीतना उनके लक्ष्यों में से एक था. उथप्पा ने कहा, ‘‘मैंने अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे कि मुङो क्या करना है. लेकिन यह साल कुछ अलग है. रणजी ट्राफी, विजय हमारे ट्राफी, ईरानी ट्राफी और अब आईपीएल, सभी एक ही साल में. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह कर पाउंगा। यह बेजोड है.’’