18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजमल ने ठुकरा दी थी ट्वेंटी-20 की कप्तानी

इसलामाबाद:पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने नया खुलासा करते हुए कहा है कि मोहम्मद हफीज को टी ट्वेंटी-20 कप्तान पद से हटाये जाने के बाद उन्हें कप्तानी की पेशकश दी गयी थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. वेबसाइट क्रि कइंफो डॉट कॉम के हवाले से कहा कि उन्होंने दबाव मुक्त होकर क्रि केट […]

इसलामाबाद:पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने नया खुलासा करते हुए कहा है कि मोहम्मद हफीज को टी ट्वेंटी-20 कप्तान पद से हटाये जाने के बाद उन्हें कप्तानी की पेशकश दी गयी थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. वेबसाइट क्रि कइंफो डॉट कॉम के हवाले से कहा कि उन्होंने दबाव मुक्त होकर क्रि केट खेलने के उद्देश्य से ही कप्तानी की पेशकश ठुकरा दी थी.

अजमल ने कहा है कि मैं कप्तानी के लिए खुद को आगे नहीं लाना चाहता था. मेरे खयाल से मैं टीम के एक सदस्य के रूप में ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हूं. मैं पाकिस्तान क्रि केट टीम की कप्तानी के बारे में सोचता रहता था लेकिन मैं इससे बचना भी चाहता था. अजमल ने आगे कहा है कि पाकिस्तान क्रि केट टीम की कप्तानी इतनी आसान नहीं है. कुछ भी गलत होने पर सारी जिम्मेदारी कप्तान पर जाती है.

मोहम्मद हफीज का उदाहरण ले लीजिए. बांग्लादेश में संपन्न हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप- 2014 से बाहर होने के बाद हफीज को इस्तीफा क्यों देना पड़ा? क्योंकि हार का सारा दोष उसी पर मढ़ दिया गया. पाकिस्तान टीम टी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गयी थी, जिसके बाद हफीज ने खुद कप्तान पद छोड़ दी. उसके बाद से अब तक पाकिस्तान टी-20 क्रि केट का कप्तान नियुक्त नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें