लंदन : इंग्लैंड के महान आल राउंडर इयान बाथम ने कहा कि स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है. लेग स्पिनर राशिद को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम में चुना गया है जबकि 2018 काउंटी सत्र से पहले उन्होंने लाल गेंद के क्रिकेट में खेलना छोड़ दिया था और सितंबर के बाद से वह प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले हैं.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने हालांकि इस फैसले को ‘हास्यास्पद’ करार दिया था और काउंटी क्रिकेट के लिए नुकसानदायक कहा था. वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन बाथम इससे इत्तेफाक नहीं रखते.