22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शामिल किये जाने का इयान बाथम ने किया समर्थन

लंदन : इंग्लैंड के महान आल राउंडर इयान बाथम ने कहा कि स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है. लेग स्पिनर राशिद को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम में चुना गया […]


लंदन :
इंग्लैंड के महान आल राउंडर इयान बाथम ने कहा कि स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है. लेग स्पिनर राशिद को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम में चुना गया है जबकि 2018 काउंटी सत्र से पहले उन्होंने लाल गेंद के क्रिकेट में खेलना छोड़ दिया था और सितंबर के बाद से वह प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने हालांकि इस फैसले को ‘हास्यास्पद’ करार दिया था और काउंटी क्रिकेट के लिए नुकसानदायक कहा था. वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन बाथम इससे इत्तेफाक नहीं रखते.

बाथम ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘माइकल क्या कहना चाहते हैं, मैं समझ नहीं सका, यह गैर जरूरी है.’ उन्होंने कहा,‘आदिल भी इससे परेशान हो चुका है और उसने इसलिए प्रतिक्रिया दी. काफी कुछ लिखा गया और मुझे यह बात समझ नहीं आ रही.’ बाथम ने कहा, ‘मुझे वह लड़का पसंद है और मुझे लगता है कि वह अच्छा खेल रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें