Advertisement
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने खेला माइंड गेम
लंदन : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक अगस्त से शुरू होगी. इससे पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अलग-अलग बयान देकर टीम इंडिया पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. शनिवार को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने कहा कि इंग्लैंड की टीम वनडे […]
लंदन : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक अगस्त से शुरू होगी. इससे पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अलग-अलग बयान देकर टीम इंडिया पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. शनिवार को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने कहा कि इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में मिली जीत की लय को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी रखेगी. इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की.
इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा : टेस्ट और वनडे टीम के खिलाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है, तो वनडे सीरीज में जीत से निश्चित रूप से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.टी-20 सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड ने पहले वनडे में शिकस्त से वापसी करते हुए अगले दो मैचों में जीत दर्ज कर एक दिवसीय सीरीज 2-1 से अपने नाम की. बेयरस्टॉ ने कहा : दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना और वह भी तब जब आप नंबर एक पर हों, तो हमेशा ही दबाव होता है और हमने उस सीरीज में जीत हासिल की. उन्होंने कहा : हम इस आत्मविश्वास की लय को टेस्ट मैचों में भी जारी रखेंगे और हमें पता है कि टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग तरह का प्रारूप है.
रूट का पसंदीदा क्रिकेटर बनना चाहता हूं : ब्रॉड
लंदन : स्टुअर्ट ब्रॉड ऐसा खिलाड़ी बनना चाहते हैं, जिसे कप्तान जो रूट पसंद करे. यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस साबित करके एक अगस्त से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करने की कोशिश में जुटा है. नॉटिंघमशर का यह तेज गेंदबाज ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता, लेकिन अगले साल होनेवाली एशेज सीरीज पर जरूर उनकी निगाहें लगी हुई हैं. ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा : मुझे लगता है कि ज्यादा दूर के बारे में सोचना काफी खतरनाक है. इससे आपका दिमाग उस चीज से दूर चला जाता है, जो सचमुच काफी अहम है. उन्होंने कहा : मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा लक्ष्य 2019 में एशेज सीरीज दोबारा हासिल करने पर लगा होगा.
यह नंबर एक लक्ष्य है , सूची में सबसे ऊपर। लेकिन फिलहाल मुझे बेहतर क्रिकेटर बनना होगा , वैसा खिलाड़ी जिसे रूटी (जो रूट) पसंद करे। ” वापसी की कोशिश में जुटे ब्राड पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे। उन्हें पिछले महीने स्पेकसेवर्स काउंटी चैम्पियनशिप में वारेस्टरशर के खिलाफ अपनी काउंटी टीम के लिये खेलते हुए टखने में चोट लग गयी थी.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार
कोलकाता. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा. भारत ने टी-20 सीरीज जीती, लेकिन वनडे सीरीज में उसे पराजय झेलनी पड़ी. गांगुली ने कहा : टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिए एक पारी में 400 रन बनाने जरूरी हैं.
पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जायेंगे. उन्होंने कहा : भारत के पास मौका है. भारतीय टीम अच्छी है और अच्छी बल्लेबाजी करने पर जरूर जीतेगी. गांगुली ने उम्मीद जतायी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धौनी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा : मुझे यकीन है कि वह फिर रन बनायेंगे.
कुलदीप की गेंद को जल्दी भांप कर कामयाब हुए रूट
नयी दिल्ली. चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का मानना है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भले ही चाइनामैन कुलदीप यादव की फिरकी का तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे हों, लेकिन एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पिच सूखी रहने पर वह अभी भी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सचिन ने कहा : मैंने टीवी पर जो देखा, उससे लगा कि रूट ने कुलदीप की गेंद को उसके हाथ में ही भांप लिया था, जिसका उसे फायदा मिला. कुलदीप की कलाई का एक्शन पेचीदा है और गेंद छूटने के बाद उसे भांपना बहुत मुश्किल है. रूट ने उसकी कलाई की पोजिशन को जल्दी भांप लिया और वह उसे खेलने में कामयाब रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement