31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsENG : इंग्‍लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 86 रन से हराया, शृंखला 1-1 से बराबर

लंदन :फार्म में लौटे जो रूट के शतक के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज 86 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से वापसी कर ली. पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात […]

लंदन :फार्म में लौटे जो रूट के शतक के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज 86 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से वापसी कर ली. पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 322 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम 236 रन पर आउट हो गई .

भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके. यहां तक कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में शुमार महेंद्र सिंह धोनी भी सहज नहीं दिखे. उन्होंने 37 रन बनाने के लिये 59 गेंद खेल डाली और अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाये. सुरेश रैना ने 63 गेंद में 46 और विराट कोहली ने 56 गेंद में 45 रन बनाये. शिखर धवन ने 30 गेंद में छह चौकों की मदद से 36 रन बनाये.

धोनी अपनी 37 रन की पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ यह आंकड़ा छू चुके हैं. धोनी को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये 33 रन की जरूरत थी जो उन्होंने 43वें ओवर में पूरे कर लिये. वह 37 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड के लिये लियाम प्लंकेट ने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आदिल रशीद और मोईन अली को दो दो विकेट मिले. तीसरा और निर्णायक वनडे 17 जुलाई को हेडिंग्ले में खेला जायेगा. अपना 12वां वनडे शतक जमाने वाले रूट ने 116 गेंद में 113 रन बनाये जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 51 गेंद में 53 और हरफनमौला डेविड विली ने 31 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये.

भारत के लिये बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एक बार फिर सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 68 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और हार्दिक पंड्या को एक एक विकेट मिला. जासन रॉय (40) और जानी बेयरस्टा (38) ने इंग्लैंड को आक्रामक शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिये 62 गेंद में 69 रन जोड़े.

उमेश और सिद्धार्थ कौल को शुरूआती स्विंग मिला लेकिन वे शुरूआती कामयाबी नहीं दिला सके. हार्दिक पंड्या को पांचवें ओवर में गेंद सौंपी गई लेकिन उन्होंने पहले दो ओवर में 21 रन दे डाले. चहल को नौवे और कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी गई. कुलदीप ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लिया. इंग्लैंड के दो विकेट 86 रन पर गिर गए थे. कुलदीप ने 12 गेंद के भीतर दूसरा विकेट चटकाया जब राय छक्का लगाने के चक्कर में कैच दे बैठे.

रूट और मोर्गन ने इसके बाद संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंद में 103 रन की साझेदारी की जिसके दम पर इंग्लैंड ने 300 से अधिक का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के 150 रन 25वें ओवर में पूरे हुए. मोर्गन ने 38वां अर्धशतक 49 गेंद में पूरा किया जबकि रूट ने 56 गेंद में 50 रन बनाये. कुलदीप ने मोर्गन को फुलटास गेंद पर आउट करके इंग्लैंड को एक और झटका दिया.

इंग्लैंड के 200 रन 33वें ओवर में पूरे हुए. उमेश और पंड्या ने बेन स्टोक्स (पांच) और फार्म में चल रहे जोस बटलर (चार) को आउट करके मेजबान को दोहरे झटके दिये. दोनों का कैच विकेट के पीछे धोनी ने लपका. धोनी वनडे क्रिकेट में 300 कैच लेने वाले एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बूचर (403) और कुमार संगकारा (402) के बाद चौथे विकेटकीपर बन गए.

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, एम एस धौनी, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव.

इंग्लैंड : जॉसन राय, जानी बेयरस्टा, जो रूट, ईयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकेट और मार्क वुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें