लंदन : इस साल के शुरुआत में सोशलाइट लिज हर्ले से अलग होने वाले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न के बारे में खबर है कि वह मॉर्डन फैमिली की स्टार सोफिया वर्गारा के साथ डेटिंग करना चाहते हैं. कोलंबिया की 41 वर्षीय अभिनेत्री हाल ही में अपने मंगेतर निक लोएब से अलग हुयी हैं.
टेलीग्राफ ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, एक रेडियो कार्यक्रम में वार्न को प्रस्तोता ने सोफिया के साथ जोडी बनाने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव पर क्रिकेट खिलाडी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. वर्गारा को लोकप्रिय टीवी धारावाहिक मॉर्डन फैमिली में ग्लोरिया प्रिचैट की भूमिका के लिए जाना जाता है.