चेन्नई : निर्वासित बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज एशियाई क्रिकेट परिषद ( एसीसी ) की वित्तीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें वार्षिक लेखा खाते पारित किये गये. बैठक ज्यादा देर तक नहीं चली. इसमें एसीसी ( अंडर . 23 ) एमर्जिंग प्रतियोगिता पर भी चर्चा की गयी.बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, ‘‘आज केवल खाते पारित किये और कोई दूसरा अन्य फैसला नहीं किया गया. ’’ बैठक में श्रीलंका क्रिकेट ( एसएलसी ) के निशांत रणतुंगा भी उपस्थित थे.
भारत से श्रीनिवासन के अलावा पटेल और महाप्रबंधक ( क्रिकेट संचालन ) एम वी श्रीधर ने हिस्सा लिया. श्रीनिवासन वित्त समिति के भी अध्यक्ष हैं, पाकिस्तान से बाबर मोहम्मद खान बैठक में उपस्थित थे.