31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को हराकर त्रिकोणीय शृंखला जीती

लंदन : भारत ए ने एकदिवसीय त्रिकोणीय शृंखला में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए यहां केनिंगटन ओवल में फाइनल में इंग्लैंड लायंस को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. लायंस को नौ विकेट पर 264 रन पर रोकने के बाद भारत ए ने ऋषभ पंत (62 गेंद में नाबाद 64), मयंक अग्रवाल (41 गेंद […]

लंदन : भारत ए ने एकदिवसीय त्रिकोणीय शृंखला में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए यहां केनिंगटन ओवल में फाइनल में इंग्लैंड लायंस को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया.

लायंस को नौ विकेट पर 264 रन पर रोकने के बाद भारत ए ने ऋषभ पंत (62 गेंद में नाबाद 64), मयंक अग्रवाल (41 गेंद में 40 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (44 गेंद में 44 रन) की पारियों की बदौलत 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन बनाकर जीत दर्ज की.

लायंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय दो विकेट पर 185 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद मेहमान टीम को शारदुल ठाकुर (42 रन पर दो विकेट), दीपक चाहर (58 रन पर तीन विकेट) और खलील अहमद (48 रन पर तीन विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने जोरदार वापसी दिलाई.

इंग्लैंड लायंस के लिए सैम हेन (122 गेंद में 108 रन) का शतक और लियाम लिविंगस्टोन (82 गेंद में 83 रन) का अर्धशतक भी काम नहीं आया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी भी की.

त्रिकोणीय शृंखला के पहले मैच में लायंस के खिलाफ शिकस्त के बाद भारत ने मेजबान टीम और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो-दो मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल में पंत ने उम्दा पारी खेली लेकिन यह दौरा अग्रवाल के नाम रहा जिन्होंने तीन शतक जड़े.

इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन अनौपचारिक टेस्ट के लिए इंग्लैंड में ही रुकने वाले पंत ने कहा, यह मेरे और टीम के लिए अच्छी परीक्षा थी. पूरी शृंखला के दौरान दोनों टीमों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की.

भारत ए में शामिल दो खिलाड़ियों कृणाल पंड्या और चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 शृंखला के लिए भारत की सीनियर टीम में जगह दी गई है. चाहर ने ए दौरे पर 16 जबकि त्रिकोणीय शृंखला में 10 विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें