तिरुवनंतपुरम : इंडियन सुपर लीग :आईएसएल: फुटबाल टूर्नामेंट में कोच्चि टीम को ‘केरल ब्लास्टर्स’ नाम दिया गया है, जिसके सह मालिक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज यहां तेंदुलकर के साथ संक्षिप्त बैठक के बाद टीम के नाम की घोषणा की.
तेंदुलकर ने चांडी का राष्ट्रीय खेलों के लिये सद्भावना राजदूत बनने का आग्रह भी स्वीकार कर लिया, जिनका आयोजन केरल में जनवरी.फरवरी 2015 में किया जायेगा. इससे पहले तेंदुलकर का हवाईअड्डे पर और फिर सरकारी सचिवालय पर भव्य स्वागत किया गया, उन्होंने विपक्षी नेता वी एस अच्युतानंदन से भी फुटबाल को बढावा देने के लिये समर्थन मांगा.
चांडी से उनके चैम्बर में मिलने के बाद तेंदुलकर ने कहा कि वह केरलवासियों द्वारा दिखाये गये स्नेह से काफी अभिभूत हैं और उनके पास इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं. टीम के नाम पर तेंदुलकर ने कहा, ‘‘लोग मुझे मास्टर ब्लास्टर कहते हैं. कहा जा सकता है कि टीम के नाम में संभवत: इससे जुडाव है.’’ तेंदुलकर ने कहा कि हालांकि वह क्रिकेट खेलते हुए बडे हुए हैं, लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि वह अन्य खेलों का भी लुत्फ उठाते हैं.