22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस विकेटकीपर की धौनी ने की लगातार मदद, देखें इंटरव्यू

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद न सिर्फ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि निजी जीवन में भी वह बिंदास रहने वाले इंसान हैं. शहजाद, महेंद्र सिंह धौनी के भी बहुत बड़े फैन हैं और वह कई बार इसका खुलकर इजहार भी कर चुके हैं. 14 जून से अफगानिस्तान अपना […]

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद न सिर्फ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि निजी जीवन में भी वह बिंदास रहने वाले इंसान हैं. शहजाद, महेंद्र सिंह धौनी के भी बहुत बड़े फैन हैं और वह कई बार इसका खुलकर इजहार भी कर चुके हैं.

14 जून से अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच खेलेने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला वह 12वां देश बन जाएगा. बेंगलुरु में खेले जाने वाला यह टेस्ट अफगान क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा. इस टेस्ट मैच से पहले शहजाद ने माना कि उनके करियर में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का अहम योगदान है. धौनी के बड़े फैन शहजाद ने कहा कि जब भी उन्हें मदद की जरूरत महसूस हुई तो वे धौनी के संपर्क में आए. धौनी ने उन्हें निराश नहीं किया और उन्हें सलाह दी है.

खेल वेबसाइट क्रिकबज से खास बातचीत के क्रम में शहजाद ने अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के अलावा उन्हें सोना बहुत पसंद है और वह अपनी नींद से समझौता नहीं कर सकते हैं. दाएं हाथ के इस आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ने धौनी के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र बातचीत के दौरान किया.

शहजाद ने बताया कि 2010 में उन्होंने पहली बार धौनी को वेस्ट इंडीज में देखा था. उन्हें अभी तक उनके कमरे का नंबर भी याद है जो 411 थी. आगे उन्होंने बताया कि एक बार जब उनकी फॉर्म खराब थी तो उन्होंने धौनी से बात की थी. बातचीत में धौनी ने उन्हें सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखने की सलाह दी थी. धौनी ने उन्हें लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देने और खेल पर फोकस करने को कहा था. क्रिकबज से बात करते हुए शहजाद ने बताया कि उनका पसंदीदा भारतीय फिल्मी कलाकार अजय देवगन और शाहरुख खान हैं. वहीं एक्ट्रेस में उन्हें विद्या बालन और जैकलीन फर्नांडिस पसंद हैं.

VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें