रांची:मैच की पहली पारी समाप्त हो चुकी थी. दोनों टीम के खिलाड़ी अपने-अपने डगआउट्स में जा चुके थे. कमेंटेटर्स भी रिलैक्स के मूड में थे और बारी-बारी से डिनर कर रहे थे. इसी ब्रेक के दौरान अचानक एलसीडी पर हनी सिंह का गाना आज ब्लू है पानी-पानी और दिन भी सनी-सनी.. बजने लगा. इस गाने की धुन सुन कर जिंबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और अब कमेंटेटर म्वांगवा थिरकने लगे. धीरे-धीरे उनका थिरकना तेजा हो गया.
उन्हें देख वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप भी खुद को नहीं रोक सके और कमेंटेटर बॉक्स में ही वह भी थिरकने लगे. इसके बाद बारी थी एलन विलकिंस भी उनका साथ देने पहुंच गये. इसके बाद वहां से गुजरनेवाले और बगल के मीडिया बॉक्स में बैठे मीडियाकर्मी सभी कमेंटेटर बॉक्स की ओर देख कर मस्ती में डूब गये.