इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जादू मोबाइल फोन उपयोक्ताओं पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है. मोबाइल के जरिए इस क्रिकेट टूर्नांमेंट के 9 लाख घंटे के बराबार वीडियो देखे जा रहे हैं. यानी हर दिन मोबाइल फोन उपभोक्ताओं द्वारा आईपीएल के वीडियो पर विताए गए समय को जोड़ दें तो हर रोज औसतन 42,000 घंटे के आईपीएल वीडियो देखे जा रहे हैं.
मोबाइल टीवी प्रदाता फर्म नेक्सजीटीवी ने अपने आंकड़ों में यह दावा किया है. इसके अनुसार सबसे अधिक वीडियो आन डिमांड सामग्री में मैचों की हाइलाइट तथा टी20 क्रिकेट के रचिकर क्षण हैं. आईपीएल के छठे संस्करण की शुरूआत तीन अप्रैल को हुई थी. प्रतियोगिता 26 मई तक चलेगी और इस दौरान 76 मैचे खेले जाने हैं.
मूल्यवर्धित सेवा देने वाली डिजीवाइव के निदेशक जीडी सिंह ने बताया, 24 अप्रैल तक नेक्सजीटीवी पर आईपीएल से जुड़े नौ लाख घंटे के वीडियो देखे गये. औसत 42,857 घंटे प्रतिदिन बैठता है. नेक्सजीटीवी का स्वामित्व डिजीवाइव के पास ही है जो मोबाइल हैंडसेट पर लाइव टीवी चैनल तथा वीडियो आन डिमांड उपलब्ध कराती है.