22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल-7:वार्नर और धवन चमके, हैदराबाद ने सीएसके को छह विकेट से मात दी

रांची: प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स को गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग सात के मैच में हैदराबाद सनराइजर्स से छह विकेट की हार झेलनी पडी. पिछले दो मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारनेवाली चेन्नई की टीम यह लगातार तीसरी शिकस्त है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, डेविड हस्सी और […]

रांची: प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स को गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग सात के मैच में हैदराबाद सनराइजर्स से छह विकेट की हार झेलनी पडी. पिछले दो मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारनेवाली चेन्नई की टीम यह लगातार तीसरी शिकस्त है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, डेविड हस्सी और सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ की आक्रामक पारियां भी टीम के काम नहीं आ सकीं.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद धौनी के नाबाद 57 और हस्सी के नाबाद 50 रन तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 11.2 ओवर में 108 रन की शानदार साङोदारी से तीन विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें स्मिथ ने भी अहम योगदान दिया, उन्होंने 28 गेंद में चार छक्के और इतने ही चौके की मदद से तेजी से 47 रन जोड़े. सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की 90 रन की ताबड़तोड़ और कप्तान शिखर धवन की नाबाद 64 रन की पारी से दो गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

वार्नर (45 गेंद में तीन छक्के और 12 चौके) और धवन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत करायी. इन दोनों ने 11.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 116 की साङोदारी निभायी. धवन ने दूसरे छोर से वार्नर को पूरा सहयोग दिया, उन्होंने इस साङोदारी के दौरान केवल 22 रन ही जोड़े. धवन ने लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 49 गेंद में चार चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने और नमन ओझा (19 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की भागीदारी निभायी. टीम ने अंत में आरोन फिंच (07) और डेरेन सैमी (00) के विकेट गंवा दिये. चेन्नई के लिए जान हेस्टिंग्स, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना ने एक एक विकेट हासिल किया. इससे पहले धौनी ने अपने घरेलू दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आक्रामक पारी खेली. उनकी इस पारी में 41 गेंद में चार छक्के और दो चौके जड़े थे, जबकि ड्वेन ब्रैवो की जगह टीम में उतारे गये हस्सी ने 33 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 50 रन बनाये. फार्म में चल रहे स्मिथ (47) और फाफ डु प्लेसिस (19) ने टीम को अच्छी शुरुआत करायी. लेकिन डु प्लेसिस का खराब दौर जारी रहा और वह अच्छी शुरुआत के बावजूद चौथे ओवर रन आउट हो गये.

हैदराबाद ने छठे ओवर में परवेज रसूल को गेंदबाजी के लिए उतारा, जिसमें स्मिथ ने पहली तीन गेंदों पर गगनचुंबी छक्के जड़ कर इस ओवर में 21 रन जुटा लिये. लेकिन अगले ओवर में वह कर्ण शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. स्मिथ के आउट होने के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 68 रन था. कर्ण शर्मा को दूसरा विकेट सुरेश रैना (04) के रूप में मिला, जो बड़ा शाट खेलने के प्रयास में लांग ऑफ में आरोन फिंच को कैच दे बैठे. टीम का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन था, जब कप्तान धौनी क्रीज पर उतरे.

धौनी और हस्सी ने जिम्मेदारी से खेलते हुए चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभायी. इस दौरान दोनों अपने अर्धशतक भी पूरे किये. धौनी ने अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन की गेंदों की धज्जियां उड़ाते हुए दो छक्के और दो चौके की मदद से 24 रन जोड़े. उन्होंने इस ओवर का दूसरा छक्का जड़ कर अपना अर्धशतक भी पूरा किया. आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बने, जिसमें से 24 रन अंतिम ओवर में जुड़े.

..और थिरकने लगे म्वांगवा

रांची. मैच की पहली पारी समाप्त हो चुकी थी. दोनों टीम के खिलाड़ी अपने-अपने डगआउट्स में जा चुके थे. कमेंटेटर्स भी रिलैक्स के मूड में थे और बारी-बारी से डिनर कर रहे थे. इसी ब्रेक के दौरान अचानक एलसीडी पर हनी सिंह का गाना आज ब्लू है पानी-पानी और दिन भी सनी-सनी.. बजने लगा. इस गाने की धुन सुन कर जिंबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज और अब कमेंटेटर म्वांगवा थिरकने लगे. धीरे-धीरे उनका थिरकना तेजा हो गया. उन्हें देख वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप भी खुद को नहीं रोक सके और कमेंटेटर बॉक्स में ही वह भी थिरकने लगे. इसके बाद बारी थी एलन विलकिंस भी उनका साथ देने पहुंच गये. इसके बाद वहां से गुजरनेवाले और बगल के मीडिया बॉक्स में बैठे मीडियाकर्मी सभी कमेंटेटर बॉक्स की ओर देख कर मस्ती में डूब गये.

दिउड़ी में धौनी ने की पूजा

तमाड़ : टीम इंडिया और आइपीएल टीम सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने दोस्तों के साथ बुधवार को तमाड़ स्थित दिउड़ी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. धौनी खुद लैंड रोवर चला कर दिउड़ी पहुंचे.

गुरुवार को धौनी की टीम आइपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी, जिसमें अच्छा प्रदर्शन के लिए उन्होंने मां दिउड़ी से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर में मनोज पंडा ने उनके लिए विशेष पूजा-अर्चना की. मालूम हो कि जब भी धौनी रांची आते हैं, मां दिउड़ी का आशीर्वाद लेने तमाड़ जरूर जाते हैं. मंदिर में लगभग 15 मिनट तक वह रुके. इस दौरान मंदिर परिसर में उनके प्रशंसकों की काफी भीड़ जमा हो गयी. उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया और अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिये.

हे भगवान! मेरा बिस्तर किसने हिलाया..

रांची : रांची में बुधवार रात करीब 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसका अनुभव आइपीएल का मैच खेलने रांची आये क्रिकेटरों ने भी महसूस किया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने ट्विट किया : हे भगवान! मेरा बिस्तर किसने हिलाया.. यह तो भूकंप का झटका था.

वहीं सीएसके के कप्तान एमएस धौनी की पत्नी साक्षी ने ट्विट किया : हमें भूकंप के बारे में पता भी नहीं चला. गुरुवार को होनेवाले इस मैच के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया गया है.रात 10 बजे के करीब जैसे ही भूकंप के झटके आये, इनमें से कुछ खिलाड़ी होटल की लॉबी में पहुंच गये.

होटल के सूत्रों के अनुसार कई विदेशी खिलाड़ियों ने पहली बार भूकंप के झटके महसूस किये. इसके बाद इन खिलाड़ियों ने मोबाइल पर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और उनसे अपना अनुभव शेयर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें