27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवा, ग्रेसिया, जोरावर, हिनाया…आइपीएल में छाये रहे क्रिकेटर किड्स

II धर्मेंद्र II स्टैंड में खूब चीयर करते दिखे, फैंस की तारीफ बटोरी आइपीएल 2018 का धमाकेदार समापन हुआ. खिलाड़ियों ने खेल के मैदान पर अपने बल्ले और गेंद से खूब तारीफ बटोरी. दूसरी तरफ इन क्रिकेटर्स के किड्स स्टैंड में चीयर करते दिखे. महेंद्र सिंह धौनी हो या सुरेश रैना, हरभजन सिंह हो या […]

II धर्मेंद्र II
स्टैंड में खूब चीयर करते दिखे, फैंस की तारीफ बटोरी
आइपीएल 2018 का धमाकेदार समापन हुआ. खिलाड़ियों ने खेल के मैदान पर अपने बल्ले और गेंद से खूब तारीफ बटोरी. दूसरी तरफ इन क्रिकेटर्स के किड्स स्टैंड में चीयर करते दिखे. महेंद्र सिंह धौनी हो या सुरेश रैना, हरभजन सिंह हो या शिखर धवन इनके बच्चों का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज दिखा.
धौनी एंड जीवा
धाैनी की बेटी जीवा का वीडियो जहां खूब वायरल हुआ, वहीं रैना की बेटी ग्रेसिया की बर्थडे पार्टी भी सुर्खियों में रही. स्टार किड्स खूब मस्ती करते दिखे. इससे इन खिलाड़ियों का तनाव भी दूर होता दिखायी दिया.
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जीवा का नटखट अंदाज सबको खूब भाया. जीवा अपनी मम्मी साक्षी और पिता धौनी के साथ खूब मस्ती करती दिखी. एक तरफ माही मैदान में जलवे बिखरते दिखे, तो जीवा ने अपने नटखट अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. जीवा एंड बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की मस्ती भी चर्चे में रही.
रैना एंड ग्रेसिया
सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया हर मैच में स्टैंड में दिखायी दी. ग्रेसिया की बर्थडे पार्टी चर्चे में रही. पार्टी में धौनी और ड्वेन ब्रावो भी दिखायी दिये. खास बात रही कि इस पार्टी का वीडियो टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया गया.
शिखर और जोरावर
सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी हर मैच में अपने बेटे जोरावर के साथ दिखायी दी. क्रिकेट फैंस ने जोरावर और मां आयशा की जोड़ी को खूब पसंद किया.
हरभजन और हिनाया
सुर्खियों बटोरने में हरभजन सिंह की बेटी हिनाया भी किसी से कम नहीं रही. चेन्नई और दिल्ली के बीच एक मैच से पहले वार्मअप में हिनाया हरभजन सिंह को मदद करती भी दिखी. इससे संबंधित इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया. इसमें दिख रहा है कि हिनाया अपने पिता के साथ बैट और बॉल से खेल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें