27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल-7 : प्ले ऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा केकेआर

कोलकाता: आइपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने से एक जीत दूर कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर यह औपचारिकता पूरी करने के इरादे से उतरेगी. दो साल पहले खिताब जीतने वाले नाइट राइडर्स ने तब लगातार छह मैच जीते थे और इस सत्र में भी लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है. […]

कोलकाता: आइपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने से एक जीत दूर कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर यह औपचारिकता पूरी करने के इरादे से उतरेगी. दो साल पहले खिताब जीतने वाले नाइट राइडर्स ने तब लगातार छह मैच जीते थे और इस सत्र में भी लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है. उसने मंगलवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया.

रॉबिन उथप्पा ने 39 गेंद में 67 रन बनाये जो सत्र में उनका चौथा अर्धशतक है. वहीं शाकिब अल हसन ने 21 गेंद में नाबाद 46 रन जोड़े. इस जीत से शीर्ष चार और निचली चार टीमों के बीच चार अंक का अंतर हो गया है जिससे पार पाना अब बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए संभव नहीं लग रहा. नाइट राइडर्स ने यूएई में लगातार चार मैच गंवाये, लेकिन टूर्नामेंट के भारत लौटने पर फॉर्म में वापसी की.

दो साल से अधिक समय से भारतीय टी 20 टीम से बाहर उथप्पा का फॉर्म जबर्दस्त रहा है. उन्होंने पिछली सात पारियों में 47, 65, 47, 46, 80, 40 और 67 रन बनाये. अब तक 12 मैचों में 489 रन बना चुके उथप्पा ऑरेंज कैप की दौड़ में पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल (11 मैचों में 531 रन) से पीछे हैं. केकेआर के लिए अच्छी बात कप्तान गौतम गंभीर का फॉर्म में लौटना भी है जिससे मध्यक्रम पर दबाव कम हुआ है. केकेआर ने पांचों मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं.

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पता है कि दोनों मैच जीतने से भी प्लेऑफ में वे तभी जा सकेंगे जब बाकी मैचों के नतीजे उनके अनुकूल हों. बल्लेबाजी में क्रिस गेल और पार्थिव पटेल हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप रहे. आरसीबी ने पहले दस ओवर में सिर्फ 48 रन बनाये. गेल ने 20 गेंद में 14 और युवराज सिंह ने 25 गेंद में 21 रन बनाये. विराट कोहली हालांकि इस सत्र में पहला अर्धशतक जमाकर फॉर्म में लौटे. डिविलियर्स अच्छा खेल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें