मुंबईः आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी क्रिकेट खिलाड़ी अंकित चव्हाण की शादी के दौरान मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी अपनी गिद्ध दृष्टि गड़ाए रहेंगे.
पुलिस टीम शादी समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों पर नजर रखेगी. अंकित दो जून को एक सादे समारोह में आइटी सलाहकार नेहा साम्ब्री से विवाह रचाएंगे. दिल्ली की एक अदालत ने अंकित को विवाह करने के लिए छह जून तक जमानत पर रिहा किया है. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘हम इस पर ध्यान रखेंगे कि अंकित चव्हाण की शादी में कौन-कौन लोग शिरकत कर रहे हैं.’ सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सट्टेबाज अश्विन अग्रवाल उर्फ टिंकू दिल्ली, अंकित चह्वाण और उसके राजस्थान रॉयल्स के टीम सहयोगी अजित चंदीला के साथ अपने वित्तीय लेनदेन के बारे में पहले ही दिल्ली पुलिस को बता चुका है. अश्विन अग्रवाल को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मुंबई पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे छह जून तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.