जयपुर: पिछले महीने अनुशासनहीनता के कारण भारत दौरे से बीच में लौटे शेन वाटसन ने कहा है कि जैसे ही उनका नवजात बच्चा उनकी गोद में आया, वह अपनी सारी समस्यायें भूल गए.
वाटसन उन छह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से थे जिन्हें एक मैच के लिये निलंबित कर दिया गया था. वह कोच मिकी आर्थर द्वारा मांगा गया एक प्रेजेंटेशन देने में नाकाम रहे थे. वाटसन ने तब कहा था कि वह अपने भविष्य के बारे में पुनर्विचार करेंगे लेकिन बाद में वह घायल माइकल क्लार्क की जगह खेलने लौटे.उन्होंने कहा कि घर पर जैसे ही उन्होंने अपने बच्चे विल को गोद में उठाया , वह पिछली सारी परेशानियां भूल गए और इससे उन्हें भविष्य पर फोकस करने में मदद मिली.
उन्होंने कहा , “दुनिया में सबसे खूबसूरत बात बच्चे होना है. मेरा भी अब एक बच्चा है और उसके आने से मैं अधिक उदार हुआ हूं.” यहां संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में एक प्रचार कार्यक्रम के सिलसिले में आये वाटसन ने कहा , “यहां आकर राजस्थान रायल्स की नुमाइंदगी करके मुझे बहुत अच्छा लगा. मैने आस्ट्रेलिया में भी कुछ टीमों के लिये खेला लेकिन जयपुर के दर्शक घर जैसे लगते हैं.”