अहमदाबाद : राजस्थान रायल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आइपीएल मैच के दौरान आज यहां नरेंद्र मोदी के समर्थक भी पहुंचे थे और उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वार के समर्थन में नारे लगाये.मोदी फोर पीएम के संदेश वाली केसरिया रंग की टोपी पहने हुए लगभग 400 मोदी समर्थक पूरे स्टेडियम में बैठे थे और वे शुरु से ही मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.
एक समर्थक रवि ने कहा, हम यहां मोदी की जयकार करने के लिये आये हैं क्योंकि वह कल प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मोदी के एक अन्य समर्थक ने कहा, जब दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ने टास जीता तो हमने मोदी-मोदी कहकर उनका समर्थन किया. जब बारिश के कारण व्यवधान पड़ा तब भी हम उनका (मोदी) समर्थन कर रहे थे. जब रायल्स के बल्लेबाज ने पहला चौका जमाया या उन्होंने विकेट गंवाया तब भी हम अपने नेता की जयकार कर रहे थे.