कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तनख्वाह में बढ़ोतरी की है जो इस साल जनवरी से लागू होगी. पीसीबी ने घोषणा की है कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की मासिक रिटेनरशिप में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की टेस्ट मैच फीस भी 25 प्रतिशत बढ़ा दी गई है.
बोर्ड ने वनडे और टी20 मैचों की मैच फीस भी दस प्रतिशत बढ़ा दी है. बोर्ड ने हालांकि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची का ऐलान नहीं किया है. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि नये अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची की घोषणा अगले महीने शिविर के समापन के बाद की जायेगी.