23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वानखेड़े के दर्शकों पर भड़के कोहली

मुंबई : यहां दर्शकों की छींटाकशी का शिकार हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल प्रशंसक यह भूल जाते हैं कि वह भारत के लिए भी खेलते हैं और इस तरह के बर्ताव से खिलाडि़यों में नफरत पैदा होगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान एक विवादित […]

मुंबई : यहां दर्शकों की छींटाकशी का शिकार हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल प्रशंसक यह भूल जाते हैं कि वह भारत के लिए भी खेलते हैं और इस तरह के बर्ताव से खिलाडि़यों में नफरत पैदा होगी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान एक विवादित रनआउट के बाद वानखेड़े स्टेडियम पर दर्शकों ने कोहली की हूटिंग की. कोहली ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के रनआउट की अपील की थी जो अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए.

रायुडू ने अपना बल्ला जमीन पर टिकाया था और बाद में बल्ला हवा में चला गया जब वह गेंदबाज विनय कुमार से टकराये. उसी समय कोहली के सीधे थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दी. बेंगलूर ने तीसरे अंपायर को फैसला सौंपा जिसने बल्लेबाज को आउट करार दिया. इससे दर्शक नाराज हो गए और उन्होंने कोहली को चीटर(धोखेबाज ) कहा.

कोहली को बल्लेबाजी और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भी दर्शकों का क्रोध झेलना पड़ा. मैच के बाद उसने कहा , जहां तक दर्शकों का सवाल है तो पहले भी कुछ खिलाडि़यों के साथ ऐसा हुआ है. मुझे समझ में नहीं आता कि आईपीएल के दौरान वे इतने उत्तेजित क्यो हो जाते हैं. आईपीएल ही सब कुछ नहीं है.

वे यह भूल जाते हैं कि जिस खिलाड़ी की वे हूटिंग कर रहे हैं , वह देश के लिये भी खेलता है. उसने कहा , इससे खिलाडि़यों में नफरत पैदा हो रही है. जब मैं भारत के लिये खेलूंगा तो वह मेरे लिये तालियां बजायेंगे. आप बेंगलूर आकर देखो तो पता चलेगा कि भारतीय खिलाडि़यों की कैसे तारीफ की जाती है.

कोहली ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम पर दर्शकों का बर्ताव उनकी समझ में नहीं आया. उन्होंने कहा , मुझे समझ में नहीं आता कि यहां लोगों को क्या परेशानी है. यह अजीब लगता है क्योंकि आखिर तो आप भारत के लिये खेलते हैं और आप यहां इसलिये नहीं आते कि लोग आपसे नफरत करे. बेंगलूर में देखे, कोई भी जीते या हारे, हर कप्तान का तालियां बजाकर स्वागत होता है.

हर भारतीय खिलाड़ी का भी. उन्होंने कहा , लोग अच्छे क्रिकेट की सराहना करते हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि यहां लोग दूसरी टीमों से इतनी नफरत क्यो करते हैं. मैने पहले भी कहा कि आईपीएल ही सब कुछ नहीं है. रनआउट वाकये के बारे में कोहली ने कहा , क्रिकेट का ज्ञान होना बहुत जरुरी है. यदि गेंदबाज जान बूझकर बल्लेबाज को बाधा पहुंचाता तो अंपायर बल्लेबाज को रोक देते.

गेंदबाज ने वहां बल्लेबाज को देखा नहीं था और ना ही बल्लेबाज ने गेंदबाज को. दोनों टकरा गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें