रांची: भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने क्रिकेट में सट्टेबाजी पर रोक लगाने के लिये कड़े कानून लाने की मांग की.
यहां एक कंपनी के कार्यक्रम में भाग लेने आये किरमानी ने कहा,‘‘क्रिकेट में सट्टेबाजी पर रोक लगाने के लिये कड़े कानून होने चाहिये.’’ उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग नहीं की और यह फैसला श्रीनिवासन पर ही छोड़ दिया.