23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल 2018: पढ़ें किसने कहा- सट्टेबाजी को वैध किया जाना चाहिए

अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में किया है मामलाकोलकाता : राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह-मालिक राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी संबंधी खुद पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि भारत में भी सट्टेबाजी को वैध किया जाना चाहिए. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के यंग लीडर्स फोरम कार्यक्रम में पहुंचे श्री […]

अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में किया है मामला
कोलकाता : राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह-मालिक राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी संबंधी खुद पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि भारत में भी सट्टेबाजी को वैध किया जाना चाहिए. इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के यंग लीडर्स फोरम कार्यक्रम में पहुंचे श्री कुंद्रा ने कहा कि दिल्ली पुलिस से आरटीआइ के जरिए उन्होंने पूछा था कि सट्टेबाजी के मुद्दे पर उनके खिलाफ कोई सबूत है या नहीं तो दिल्ली पुलिस से जवाब आया है कि कोई सबूत नहीं है. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि उनके खिलाफ लगे सट्टेबाजी के आरोपों से उन्हें मुक्त किया जाये.

श्री कुंद्रा ने कहा कि जब आरोप लगे थे तो सभी आइपीएल मालिकों में वह सबसे कमजोर साबित हुए थे इसलिए उन्हें बलि का बकरा बनाया गया. ये आश्चर्य होता है कि आइपीएल से जुड़े कई लोगों के साथ कालांतर में खराब बीती. कई तो आइपीएल को मजाक में इंडियन पनौती लीग भी कहते हैं. जहां तक बेटिंग की बात है, उचित तो यही होगा कि भारत में सट्टेबाजी को वैध कर दिया जाना चाहिए. विश्व के कई देशों में ऐसा होता है. इससे सरकार को राजस्व भी मिल सकेगा. ढंके छिपे तौर पर यह होती ही रहती है. जरूरत इसे वैध कर देने की है. घुड़दौड़ में इसकी इजाजत तो दी ही गयी है. उल्लेखनीय है कि आइपीएल में सट्टेबाजी के आरोपों के बाद राज कुंद्रा पर क्रिकेट संबंधी गतिविधि में हिस्सा लेने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है.

गेंद से छेड़खानी के आरोप के बाद स्टीव स्मिथ पर लगे एक वर्ष के प्रतिबंध पर श्री कुंद्रा ने कहा कि स्मिथ ने गलती की. उसे सजा मिलनी ही चाहिए. जो हुआ वह क्रिकेट के आदर्शों के खिलाफ है. लेकिन यह देखा जाना चाहिए कि किन परिस्थिति में ऐसा किया गया. लेकिन जो सजा दी गयी है वह सही है. राजस्थान रॉयल के मौजूदा प्रबंधन ने भी स्टीव की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंप दी है.

यंग लीडर्स फोरम के कार्यक्रम में श्री कुंद्रा से फोरम के चेयरमैन केशव भजनका ने बात की. धन्यवाद ज्ञापन फोरम के कोर ग्रुप के सदस्य, अरिहंत पारिख ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें