28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में झूठ बोलने के लिए बैनक्रोफ्ट ने कहा, ‘सॉरी” मुझे जिंदगी पर पछतावा रहेगा

पर्थ : आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए क्षमा मांगते हुए कहा, ‘‘ मैंने झूठ बोला… मुझे माफ कीजिये.’ केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान कैमरे में सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए कैद हुए बैनक्रोफ्ट ने कहा कि वह […]

पर्थ : आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए क्षमा मांगते हुए कहा, ‘‘ मैंने झूठ बोला… मुझे माफ कीजिये.’ केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान कैमरे में सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए कैद हुए बैनक्रोफ्ट ने कहा कि वह खुद से काफी निराश हैं. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मैं कहना चाहूंगा कि मुझे माफ कर दीजिए. मैं बहुत निराश हूं और मुझे अपनी गलती का पछतावा है.

यह ऐसी चीज है जिसका मुझे अपनी पूरी जिंदगी पछतावा रहेगा.’ बैनक्रोफ्ट को जहां नौ महीने के लिए तो वहीं स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड र्वानर को एक एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा इस पूरे प्रकरण की योजना बनाने के लिए उनकी कप्तानी भी छीन ली गयी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सिर्फ क्षमा ही मांग सकता हूं. समाज के लिए योगदान के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा.’ इस25 वर्षीय ने शुरू में सैंडपेपर के इस्तेमाल की बात से इनकार किया था और उन्होंने इस प्रकरण के सामने आने के बाद झूठ बोलने के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने झूठ बोला. मैंने सैंडपेपर के बारे में झूठ बोला.

वार्नर ने मांगी माफी कहा, मैंने उस खेल को कलंकित किया, जिससे मैं बचपन से प्यार करता हूं

मैं उस स्थिति में घबरा गया था और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने आस्ट्रेलिया में हर किसी को शर्मसार किया.’ इन प्रतिबंधित खिलाड़ियों को जोहांनिसबर्ग में चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले स्वदेश भेज दिया गया और इस समय उन पर घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी रोक लगी हुई है. हालांकि उन्हें कम्यूनिटी क्रिकेट में100 घंटे कीस्वयं सेवा करने को कहा गया है.

बैनक्रोफ्ट ने कहा, ‘‘ मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का हो रहा है कि मैंने टीम में अपना स्थान मुफ्त में गंवा दिया. लोग जानते हैं कि मैंने अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है और मुफ्त में यह मौका गंवा दिया जो निराशजनक है.’ उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी गेंद से छेड़छाड़ नहीं की थी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पहले कभी भी गेंद से छेड़छाड़ नहीं की.’ बैनक्रोफ्ट ने कहा कि वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें