मुंबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम से उनके घरेलू मैच रांची स्थानांतरित करने के आईपीएल अधिकारियों के फैसले से हताश है. तमिलनाडु क्रिकेट संघ के 18 और 22 मई के मैचों की मेजबानी के लिए जरुरी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में नाकाम रहने के बाद चेन्नई के मैचों को स्थानांतरित करना पडा.
फ्लेमिंग ने कल रात मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘‘चेन्नई में नहीं खेल पाने से हम निराश हैं. मैं यह अपनी टीम की ओर से कह रहा हूं कि हम निराश है कि हम वापस नहीं जा रहे. हमें पूरे भारत और पूरी दुनिया में शानदार समर्थन मिलता है. लेकिन हम चेपक के दर्शकों को कुछ वापस देना चाहते थे. हम निराश हैं क्योंकि हम इन मैचों को लेकर बेताब थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रांची हालांकि घर से दूर हमारा घर है और हमने वहां शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन हम हमेशा चेन्नई लौटना चाहते थे. इस साल हम ऐसा नहीं कर पाएंगे. उम्मीद करते हैं कि हम रांची में कुछ अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आगे बढेंगे. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि टीम अपने प्रशंसकों के बीच नहीं जा पाने के कारण निराश है.’’
चेन्नई सुपरकिंग्स ने कल मुंबई को हराकर सातवीं जीत दर्ज की जो पिछले आईपीएल सत्र की शुरुआत से वानखेडे स्टेडियम पर मुंबई की पहली हार है. फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम में आक्रामक बल्लेबाज हैं जिनकी अगुआई ड्वेन स्मिथ और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज करते हैं जबकि उनके पास ब्रैंडन मैकुलम और सुरेश रैना जैसे समझदारी के साथ खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उसकी (स्मिथ) ताकत पसंद है. शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए ताकत अहम है. मैकुलम और रैना काफी प्रभावी हैं. वे अच्छे नतीजे देते हैं. अगर स्मिथ तीन या चार छक्कों के साथ गेंदबाज पर हावी होता है तो हमें खाली गेंदों की चिंता नही करनी पडती। अन्य खिलाडी हताश नहीं होते और वही करते हैं जो उन्हें आता है.’’