नयी दिल्ली : गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने आईसीसी को एक और पत्र लिखकर शीर्ष क्रिकेट संस्था को बीसीसीआई के निलंबित अध्यक्ष के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
उच्चतम न्यायालय ने एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई मामलों से हटने के लिये बाध्य कर दिया लेकिन उन्हें नौ और 10 अप्रैल को आईसीसी बैठक में भाग लेने से नहीं रोका. वर्मा ने इस कदम का कडा विरोध किया और कहा कि खेल की शीर्ष संस्था को तमिलनाडु के इस शक्तिशाली व्यक्ति के खिलाफ कडी कार्रवाई करनी चाहिए. वार्म ने मीडिया को जारी बयान में पूछा, देश की उच्चतम अदालत ने इस मामले की सुनवाई की.
आईसीसी ने श्रीनिवासन को दुबईमेंहुई बैठक में भाग लेने की अनुमति देकर पहले ही अदालत के आदेश का उल्लघंन किया है. जब एक व्यक्ति को उसके दायित्वों से ही हटा दिया गया है तो आईसीसी श्रीनिवासन का समर्थन क्यों कर रहा है. क्या यह अपने ही संविधान का उल्लघंन कर रही है?
उच्चतम न्यायालय ने श्रीनिवासन की दोबारा बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर काबिज होने की याचिका खारिज कर दी थी और न्यायाधीश मुद्गल समिति ने आईपीएल छह को हिला देने वाले सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के आरोपों की फिर से जांच का सुझाव दिया था.